


नवगछिया: खरीक थाना क्षेत्र में एक महिला से शराब के नशे में छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने मु. जुबैल उर्फ नट्टा को गिरफ्तार किया है। आरोपित खरीक थाना के अठगामा गांव का निवासी है।

पिड़ीता महिला ने खरीक थाना में लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया कि शराब के नशे में आरोपित ने उसके साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू की और आरोपित का मेडिकल परीक्षण कराया। जांच में आरोपित के शराब पीने की पुष्टि हुई।
इस मामले में पुलिस ने बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की और आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

