नारायणपुर सीएचसी में कराया इलाज, थाना में मामला दर्ज
नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर वार्ड संख्या 03 में शनिवार की शाम शराब के नशे में घर में घुसकर मारपीट और लूटपाट की घटना हुई। इस दौरान अनिता देवी और उनके बेटे गौरव कुमार को बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। घटना के बाद दोनों का इलाज नारायणपुर सीएचसी में कराया गया। पीड़िता अनिता देवी ने भवानीपुर थाना में आवेदन देकर आरोपियों पर मामला दर्ज कराया है।
अनिता देवी ने बताया कि शनिवार शाम करीब पौने 4 बजे वह अपने घर की छत पर लहसून साफ कर रही थीं और उनका बेटा गौरव कुमार कमरे में सो रहा था। इसी दौरान पड़ोसी सत्यम कुमार (पिता वरुण पोद्दार) शराब के नशे में उनके घर में घुस गया और गौरव के साथ मारपीट करने लगा।
अनिता देवी ने बताया कि जब उन्होंने छत से नीचे आकर इस मारपीट का कारण पूछा, तो सत्यम ने गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया। उसने आरोप लगाया कि अनिता ने उसकी चादर काटकर खराब कर दी है और धमकी दी कि वह उनके पूरे परिवार को बर्बाद कर देगा। इसी दौरान सत्यम ने अनिता पर फाइट से वार कर दिया, जिससे वह खून से लथपथ होकर बेहोश हो गईं।
सत्यम का भाई शिवम कुमार भी मौके पर लाठी और रॉड लेकर पहुंच गया और गौरव पर बेरहमी से हमला कर दिया। पीड़िता के अनुसार, आरोपियों ने घर से 10 हजार रुपये भी लूट लिए।
अनिता देवी ने बताया कि सत्यम अपराधी प्रवृत्ति का है और रोज शराब व स्मैक का सेवन कर हंगामा करता है। इससे पहले भी वह कई बार उनके साथ मारपीट कर चुका है। पीड़िता ने बताया कि वह विधवा हैं और अपने इकलौते बेटे के साथ अकेली रहती हैं।
अनिता देवी ने भवानीपुर थाना में आवेदन देकर आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने धमकी दी है कि यदि वे केस करेंगी, तो जेल से छूटने के बाद पूरे परिवार को जान से मार देंगे। भवानीपुर थानाध्यक्ष पुनि महेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आरोपियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।