


बिहपुर। सोमवार की रात झंडापुर पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत बस स्टेंड चौक पर शराब के नशे में झूम रहे चार शराबी को दबोच लिया। झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया की गिरफ्तार शराबी पप्पू कुमार ,राजेश कुमार ,अमन कुमार और दिलीप राय सभी साकिन सतीश नगर ,नारायणपुर है। जिसे मंगलवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत कराने भेज दिया गया।
