


नवगछिया थाना क्षेत्र के महद्दतपुर टोल प्लाजा के पास एनएच 31 पर डाक पार्सल के चालक जहानाबाद जिला के कररपुर परसबुग्घा निवासी अमन कुमार को शराब के नशे में पकड़ा है. वही गाड़ी से शराब की बोतल भी बरामद हुई है जिसके बाद थाना प्रभारी भारत भूषण ने चालक को हिरासत में ले लिया वही गाड़ी को नवगछिया थाना ले आई है. थाना प्रभारी न बताया कि गाड़ी से 750 एम एल की एक शराब की बोतल भी मिली है. जिसमें से कुछ हिस्सा चाल द्वारा पिया हुआ था. चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
