


नवगछिया : थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव से गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ प्रभारी जयप्रकाश पंडित व गोपालपुर थाना के एएसआई भगवान सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर शराब कारोबार में शामिल डुमरिया निवासी महेन्द्र मंडल व उसके पुत्र दिलचंद मंडल को चालीस लीटर देशी शराब के साथ व ग्राहक करचीरा निवासी गौतम कुमार पिता गोपाल मंडल व तिरासी निवासी सुमित कुमार सिंह व अजीत प्रसाद सिंह को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि दोनों को चिकित्सकीय जांच हेतू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर भेजा गया।
