अन्य पुलीसकर्मियों की मदद से दोषी पुलिसकर्मी को पड़कर नवगछिया महिला थाना के हवाले किया
नवगछिया एसपी ने कहा स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषी पुलिसकर्मी को दिलाई जाएगी सजा, ताकि अन्य पुलिसकर्मी भी इससे सबक ले सके
नवगछिया पुलिस जिला के न्यू पुलिस लाइन महिला बैरक में बीते शुक्रवार की रात्रि एक महिला पुलिसकर्मी से पुलिस लाइन में रह रहे एक पुलिसकर्मी ने जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि जिस समय महिला पुलिसकर्मी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया जा रहा था उस समय आरोपित पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत्त था। यह घटना रात्रि के करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है।
घटना की सूचना तुरंत हीं नवगछिया आरक्षी अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज को दी गई। सूचना प्राप्त होते हीं आरक्षी अधीक्षक ने घटनास्थल पर डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार पांडे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश अरुण, आदर्श थाना नवगछिया के थानाध्यक्ष भारत भूषण, सार्जेंट मेजर के अलावे नवगछिया महिला थाना के थानाध्यक्ष पूनम कुमारी को घटनास्थल पर भेजा गया। घटना की जांच की गई और पीड़ित महिला पुलिसकर्मी का ब्यान नवगछिया थाना में दर्ज किया गया। जिसके आधार पर आरोपी पुलिसकर्मी भोजपुर जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के बसुहारी गांव के जैनेंद्र सिंह पिता ध्रुव सिंह है। जिसे मौके से हीं गिरफ़्तार कर लिया गया।
इस घटना के विरुद्ध पीड़ित महिला पुलिसकर्मी ने महिला थाना नवगछिया में आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ लिखित आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में महिला पुलिसकर्मी ने अपने व्यान में कहा है कि मैं नवगछिया पुलिस जिला केन्द्र में अपने D बटालियन कंपनी के साथ बिते 26 अक्टूबर से प्रतिनियुक्त हूं। बिते शुक्रवार की रात्रि वह बाथरूम मुँह धो रही थी, जिसका दरवाजा खुला था। अचानक बाथरूम का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। मेरे द्वारा दरवाजा को बार-बार खोलने की कोशिश करते समय एक व्यक्ति दरवाजा खोलकर अंदर आ गया और मेरे साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने की कोशिश की। जब मैं बचाव के लिए चिल्लाने लगी तो उन्होंने मेरे मुँह को दवा दिया । जब मैं उनको धक्का मारी तो मेरे मुंह पर थप्पड़ मार कर भाग निकला । मेरे चिल्लाने की आवाज सुन कर सभी महिला पुलिसकर्मी एवं हवलदारों ने मिलकर उसे पकड़ लिया। पकड़ने के बाद पता चला कि शराब पिए हुए था।
कहते हैं नवगछिया आरक्षित अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज
आरक्षी अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि आरोपी पुलिसकर्मी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। दुष्कर्म के प्रयास के मामले में पीड़ित महिलाकर्मी के आवेदन के आधार पर नवगछिया महिला थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया। स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषी पुलिसकर्मी को सजा दिलाई जाएगी।