


नवगछिया : शराब के नशे में आरोपित को गिरफ्तार किया. आरोपित नवगछिया थाना के मक्खातकिया निवासी राम विालस सहनी है. आरोपित को नवगछिया पुलिस ने अनुमंडल असपताल नवगछिया गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपित का मेडिकल जांच करवाया. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया.

