


कदवा थाना क्षेत्र के बाबा विशुराउत पुल के पास से कदवा पुलिस ने नशे के हालत में दो शराबी को किया गिरफ्तार।गिरफ्तार व्यक्ति का पहचान नारायणपुर चंदेरा स्थान वार्ड नं14 थाना इस्माइलपुर निवाशी कैलाश महालदार के पुत्र अंग्रेज कुमार के रूप में हुई हैं।वहीं दूसरे नशेड़ी की पहचान चौसा थाना क्षेत्र के लहुआ लगाम वार्ड 5 निवाशी शंकर सिंह के पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई है।दोनों नशेड़ी को कदवा पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

