


नवगछिया के परवत्ता थाना की पुलिस ने शराब के नशे में तीन आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित इस्माइलपुर थाना के जयमंगल टोला निवासी देवनंदन मंडल, जगतपुर निवासी सोनू कुमार, पकरा निवासी मु. तस्लीम हैं। तीनों को पुलिस विक्रमशिला पहुंच पथ साहु पैट्रोल पर से शराब के नशे में गिरफ्तार किया। तीनों का मेडिकल जांच किया गया। जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। तीनों आरोपित के विरूद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। पुलिस ने तीनों आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
