


नवगछिया : शराब के नशा में मारपीट व पुलिस पर हमला करने के आरोपित इस्माइलपुर थाना की पुलिस ने मेघल टोला से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित मेघल टोला निवासी राकेश कुमार है. इस संबंध में नवगछिया पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस्माइलपुर थाना की गश्ती टीम को सूचना मिली कि मेघलटोला में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हो रही है . सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस टीम पहुंची तो देखा कि दो पक्ष आपस मे मारपीट कर रहे है. जिसमें से कुछ लोग गंभीर रूप से घायल थे. जिसे सुलझाने का कोशिश किया गया तो द्वूतिय पक्ष के द्वारा काफी हंगामा तथा पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पुलिस पर हमला करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपित के विरूद्ध इस्माइलपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

