


नवगछिया : शराब के नशा में तीन आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित परवत्ता थाना के साहू परवत्ता निवासी जितेंद्र शर्मा , मधेपुरा जिला के चौसा थाना के कलासन निवासी नीतीश कुमार, पूर्णिया जिला के रूपौली थाना के नागपुर निवासी फिरोज आलम है. तीनों आरोपित का मेडिकल जांच करवाया गया . मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. पुलिस ने तीनों आरोपित के विरूद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने तीनों आरोपित को जेल भेजने के लिए न्यायालय में उपस्थित किया.

