


नवगछिया के कोसी पार कदवा थाना कांड संख्या 29/24 मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त, मधेपुरा जिला के रतवाड़ा थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी मिथलेश मंडल, पिता राजो मंडल, और रुदल मंडल, पिता स्व. हंसराज मंडल, को बाबा विशुराउत पुल से शराब के नशे में गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

