


बिहपुर- बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी लोग शराब बेचना व पीना नही छोड़ रहे है.बिहपुर वाम काली मंदिर के पास शुक्रवार की देर शाम शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक शराबी को पुलिस ने दबोच लिया.वहीं बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया गिरफ्तार शराबी मोहन मंडल पिता तेतर मंडल साकिन बिहपुर है.जिसे शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत कराने भेजा गया.
