नवगछिया। परवत्ता थाना क्षेत्र के शंकरपुर में एक युवक को शराब के नशे में हथियार लहराते हुए नाचना महंगा पड़ गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान शंकरपुर निवासी पिंटू कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी शराब के नशे में हथियार लेकर नाच रहा है। सूचना मिलते ही परवत्ता थाना की गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी कर आरोपी को एक कट्टा और एक गोली के साथ दबोच लिया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण करवाया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बिहार मद्य निषेध अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।