नौ बोतल विदेशी शराब बरामद
नवगछिया के झंडापुर ओपी पुलिस ने सोमवार आधी रात को गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर बिहपुर बस स्टैंड से त्रिमुहान घाट की ओर जाने वाली सड़क किनारे लावारिश हालत में पड़ा नौ बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। झंडापुर थानाध्यक्ष मधुसूदन पासवान ने बताया कि बरामद शराब ब्लैंडर प्राइड प्रीमियम व्हिस्की ब्रांड की 775 एमएल का नौ बोतल में कुल 6.77 लीटर विदेशी शराब एसआई नारायण कुमार पाठक व सशस्त्र बल के द्वारा जप्त किया गया। वही मौके से शराब कारोबारी फरार पाए गए। मामले को लेकर झंडापुर थाना में मद्ध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात कारोबारी के विरुद्ध कांड दर्ज कर छापेमारी की जा रही है।
कारोबारी के घर से दो लीटर देशी शराब बरामद, कारोबारी फरार
नवगछिया। बिहपुर थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा निवासी दिलीप कुमार चौधरी पिता स्व हरिलाल चौधरी के घर पर छापेमारी कर दो लीटर देशी शराब बरामद किया गया। वही मौके से शराब कारोबारी दिलीप कुमार चौधरी फरार पाए गए। बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि मामले को लेकर बिहपुर थाना में शराब कारोबारी दिलीप चौधरी के विरुद्ध मद्ध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
शराब पीकर हंगामा करते पूर्व चौकीदार पुत्र सहित दो युवक गिरफ्तार
नवगछिया। बिहपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत लत्तीपुर मुसहरी के समीप छापेमारी कर शराब पीकर हंगामा कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना क्षेत्र के नरकटिया निवासी छोटू पासवान पिता नवल किशोर पासवान और रविंद्र पासवान पिता चन्देश्वरी पासवान है। गिरफ्तार छोटू पासवान पूर्व चौकीदार नवल किशोर पासवान का पुत्र बताया जाता है। मामले को लेकर बिहपुर थाना में मद्ध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर दोनो अभियुक्त को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।