


पुलिस की दबिस से घबरा कर शराब मामले में आरोपित ने न्यायालय में समर्पण किया। आरोपित बिहपुर थाना के विक्रमपुर निवासी सुबोध पासवान, थाना क्षेत्र के ही लत्तीपुर निवासी कृष्ण सिंह हैं। दोनो आरोपित के विरूद्ध बिहपुर थाना में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज हैं। दोनो आरोपित ने भगालपुर न्यायालय में सर्मपण किया
