


ढोलबज्जा थाना की पुलिस ने शराब के नशा में आरोपित को भगवानपुर से गिरफ्तार किया. आरोपित पूर्णिया जिला के टीकापट्टी थाना छर्रा पट्टी का वाल्मीकि मंडल, भगवानपुर का डोमन ऋषिदेव को गिरफ्तार किया. मेडिकल जांच में शराब के नशा में पाया गया. आरोपितों के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने आरोपित को जेल भेजने के लिए न्यायालय में उपस्थित किया.

