


बिहपुर। बिहार में पुर्ण रुप से शराबं बंदी है। इसके बावजूद लोग शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं। लेकिन सोमवार को एक मामला सामने आया जहां कोई आम आदमी नही बल्कि एक चकिदार ही शराब के नशे में धुत पता गया। घटना बिहपुर प्रखंड के नन्हकार गांव में शराब के नशे धुत एक चौकीदार को शराब पीकर हंगामा करना मंहगा पड़ गया। नशे में हंगामा करने की सूचना पर बिहपुर पुलिस ने चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया है। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया गिरफ्तार चौकीदार अजय कुमार है। वहीं गिरफ्तार चौकीदार को सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत कराने भेज दिया गया।
