


नवगछिया : खरीक थाना क्षेत्र के ननकार में शराब पार्टी करते एक अधेड़ समेत दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शराब पीते गिरफ्तार युवकों में ननकार के कुमार कुणाल,पुष्कर कुमार ठाकुर और पद्दु दास शामिल है. पुलिस ने शराबियों के पास से ढाई सौ एमएल का विदेशी शराब भी बरामद किया है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
