भागलपुर: झारखंड के धनबाद स्थित विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति पवन पोद्दार के बपुत्र हार्दिक पोद्दार और भागलपुर खलीफाबाग स्थित बीईयू सैलून किराए पर लेकर संचालन करने वाले हार्दिक पोद्दार सहित चार युवकों को उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों के अनुसार, सैलून में शराब पार्टी की सूचना मिलने पर उत्पाद विभाग के एसआई नितिन कुमार के नेतृत्व में टीम वहां पहुंची और चारों को नशे में पाया। जांच कराने पर पुष्टि हुई कि सभी शराब के नशे में थे। सैलून गई एक महिला ग्राहक के परिजन ने सैलून संचालक और अन्य युवकों के नशे में होने की शिकायत की थी।
गिरफ्तार किए गए लोगों में हार्दिक पोद्दार के अलावा बक्सर जिले के नवानगर के रहने वाले अभिषेक कुमार तिवारी, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर गहमर के रहने वाले प्रेमजीत कुमार और सुल्तानगंज महेशी के रहने वाले सिकुंद कुमार शामिल हैं।
उत्पाद विभाग के अधीक्षक प्रमोदित नारायण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपियों को कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। पूछताछ में हार्दिक पोद्दार ने बताया कि वह धनबाद स्थित विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति पवन पोद्दार का बेटा है।