


नवगछिया। ख़रीक थाना पुलिस ने शनिवार को शराब के नशे में हंगामा व मारपीट करने की गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलघी गांव में छापेमारी कर मदन कुमार सिंह पिता अवध किशोर सिंह को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में वादी अमन कुमार सिंह एवं उनके परिवार के सदस्यों के साथ गाली गलौज और मारपीट करने को लेकर कांड संख्या- 95/24 दर्ज कराया है। गिरफ्तार अभियूक्त को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

