


नवगछिया गोपालपुर शराब पीकर दुर्घटना करने के आरोपित मिथिलेश शर्मा पिता डोमी शर्मा साकिन ज्ञानी दास टोला रंगरा ओपी को गोपालपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र के लतरा ग्राम में 375एमएल का 99बोतल विदेशी शराब बरामद किया तथा तीन धंधेबाज भागने में सफल रहा ।

