


नवगछिया – शराब पीने के आरोप में ढोलबज्जा पुलिस ने थाना चौक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में इंद्रदेव सिंह, आशीष कुमार पासवान, अर्जुन शर्मा है. पुलिस ने तीनों आरोपियों का मेडिकल चेकअप नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया है. जानकारी मिली है कि स्थानीय ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर ढोलबज्जा के थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने तीनों को गिरफ्तार किया था. मामले की प्राथमिकी ढोलबज्जा थाने में दर्ज कर ली गयी है.
