


नारायणपुर – राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर शनिवार की दोपहर बाद नवगछिया से खगड़िया की तरफ जा रही कार असंतुलित होकर बीरबन्ना आनंद बाग के पास गड्डे में जा गिरी. इस दौरान कार सवार भागने में सफल रहा.
सूचना पर भवानीपुर पुलिस पहुंचकर छानबीन किया.जहां दुर्घटनाग्रस्त कार के पिछले हिस्से में बनावटी डिक्की में भारी मात्रा में शराब बरामद किया. भवानीपुर पुलिस के मुताबिक एम्पीयर ब्लू का 12 बोतल , रॉयल स्टेग्री का 21 सहित आफिसर च्वाइस ( फ्रुटी ) का लगभग तीन सौ बोतल बरामद किया गया. मौके पर पुअनि बसंत कुमार, राजीव यादव, अवधेश राम व मुकेश सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहें.
