शराबबंदी और भी प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक किया एसपी ने रविवार को अनुमंडल कार्यलय के सभागार में चार घंटे बैठक में सिर्फ शराब तस्करी, खरीद-बिक्री, डिलीवरी को हर हाल में बंद कराने कहा।शराब लंबित मामलों का निष्पादन करे। शराब कांड में फरार आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करें।
बैठक में एसपी ने स्पष्ट कर दिया कि शराबबंदी को सौ फीसद अनुपालन करने के लिए एक अप्रैल 2016 से 2021 में अबतक जिन इलाके में अभियान बाद भी शराब की ज्यादा बरामदगी हुई उन इलाके में पहले सधी कार्रवाई की जाएगी।
यानी उन इलाकों में पुलिस बड़ी सख्त कार्रवाई करेगी जहां शराब सेवन, भंडारण और डिलीवरी के मामले सामने आते रहे हैं।
नवगछिया के बार्डर थानों के इलाके में कार्रवाई की जाएगी जहां से अंग्रेजी और देसी शराब की आमद होती है। जिले के ग्रामीण और दियारा हलके में चुलाई वाली देसी शराब के निर्माण वाली जगहों की पहचान कर वहां भी धावा दल भेज बड़ी कार्रवाई करें।
बैठक में नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण, खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार, परवत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव, बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, रंगरा ओपी प्रभारी महताब खां मौजूद थे।