


बिहपुर:सोमवार को बिहपुर प्रखंड के मड़वा स्थित बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम परिसर में पुर्ननिर्मित मां पार्वती के मंदिर में होने वाले प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा हेतू अनुष्ठान जारी है।इस अनुष्ठान की कड़ी में रविवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के जनसैलाब ने प्रतिमा के साथ नगर भ्रमण हुआ।इस दौरान पूरे रास्ते माता के जयकारे लगते रहे।मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी,सचिव श्यामसुंदर राय व कोषाध्यक्ष सह पंसस विमल शर्मा ने बताया कि सोमवार को दिन में पूजन विधि पूर्ण होने के बाद मंदिर में मां पार्वती प्राण प्रतिष्ठा होगा।जिसके बाद मंदिर परिसर में ही भजन सम्राट मनीष मानस का भजन कार्यक्रम भी होगा।वहीं 20 व 21 फरवरी रामध्वनि व शिवध्वनि आयोजित होगा।वहीं व्यवस्था संयोजन में ग्रामीण गोपाल चौधरी,चंदन, आशुतोष,मृत्युंजय पाठक,लक्ष्मण चौधरी,संजय,डब्लू,किसो राय,रूपेश,अमर मिश्र,पप्पू राय,विक्की,सुधीर व रामदेव मंडल आदि जुटे हुए हैँ।प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर व मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है।
यहां बनारस से पहुंचे पंडित चंद्रनाथ मिश्रा,राहुल मिश्रा,प्रशांत मिश्रा,जयरामपुर के पंडित ललन झा,अमरनाथ झा व मड़वा के नीरज मिश्र व मुन्ना मिश्र के नेतृत्व में मुख्य यजमान मंटु राय,उमेश पोद्दार, कुंवर,विमल शर्मा व मनोहर चौधरी द्वारा सभी पूजन विधि विधान के साथ संपन्न हो रहा है।वहीं पूजन मंत्र व श्लोक से वातावरण पावन हो रहा है।

