


नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईंगांव चौक पर भवन निर्माण का कार्य कर रहे मजदूर गोसाईगांव निवासी श्रवण यादव की हत्या की जानकारी लेने मृतक के घर परिजनों से मिलने नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा मंगलवार को गोसाईगांव पहुंचे। वही उन्होंने घटना के बारे में परिजनों से जानकारी लिया। मौके पर परिजनों को उन्होंने निर्भीक होकर घटना की पूरी जानकारी देने को कहा। पत्नी जूली देवी एवं पिता योगेंद्र यादव से उन्होंने कई तरह की जानकारी लिया। इस मौके पर गोपालपुर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। एसपी ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा किसी तरह की जानकारी नहीं दी जा रही है। पुलिस पूरी मुस्तैदी से पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही कांड का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

