

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईगांव चौक पर दिन दहाड़े भवन निर्माण में मजदूरी कर रहे गोसाईगांव निवासी श्रवण यादव की हत्या में गोसाईगांव के ही धनंजय यादव को गोपालपुर पुलिस ने जेल भेज दिया। बताते चलें कि श्रवण यादव पूर्व में धनंजय यादव के पिता की हत्या मामले में नामजद अभियुक्त था। श्रवण यादव की हत्या के बाद पूछताछ हेतु गोपालपुर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर गहन पूछताछ किया था। नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने भी धनंजय यादव से पूछताछ कर हत्या में शामिल शूटर के बारे में जानकारी लिया।
