5
(1)

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में चार जुलाई से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला प्रारंभ होना है | इसके लिए श्रावणी मेला की तैयारी को भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जिला एंव प्रखण्ड के अधिकारियों के साथ नमामि गंगे घाट, श्रावणी मेला उदघाटन स्थल,अजगैविनाथ गंगा घाट, कच्ची कांवरिया पथ का निरक्षण करते हुए जायजा लिया| इस दौरान स्थानीय विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल ने भी अजगैविनाथ गंगा घाट व नमामि गंगे घाट का निरक्षण करते हुए डीएम सुब्रत कुमार सेन को नमामि गंगे घाट एंव अजगैविनाथ गंगा घाट में कांवरियों को हो रही समस्याओं के बारे में अवगत करते हुए जल्द से जल्द ठीक कराने की बात कही|

वही भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने विभाग के सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जल्द कार्य पुर्ण करने की बात कही| इस दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन मिडिया को बताया कि चार जुलाई से श्रावणी मेला प्रारंभ होना है | इस बार दो माह का श्रावणी मेला है| इसके लिए विभाग के सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जल्द कार्य पुर्ण करने की बात कही गई है | कांवरियों की सुविधाओं के लिए गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक विभाग के द्वारा सारी तैयारी लगभग पुर्ण कर ली गई है| जो कमी है उसे भी विभाग के द्वारा जल्द पुर्ण कर ली जाएगी|

कांवरिया के लिए मनोरंजन की व्यवस्था नमामि गंगे घाट एंव धांधीबेलारी धर्मशाला में अगले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कलाकारों के द्वारा किया जाएगा| इस बार उदघाटन में बडे कलाकार कैलाश खैर की आने की उम्मीद की बात कही गई| और उदघाटन में गणमान्य लोग पहुचने की बात कही सुचना मिलने पर कौन कौन आ आएगें बता दिया जाएगा| गंगा का जल स्तर में वृद्धि के सवाल पर कहा कि गंगा व कौडी मैं गंगा का जल स्तर बढ रहा है इसके लिए अभीयंताओ के द्वारा गंगा घाट में तैयारी की जा रही| जहाँ जहाँ जरूर पडेगा आवश्यकता अनुसार कार्य की जाएगी की बात कही| इस दौरान एडीएम महफूज आलम, डीडीसी कुमार अनुराग, सदर एसडीओ धन्नजय कुमार, डीसीएलआर अन्नु कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार, डीएसपी डॉ. गौरव कुमार, थानाध्यक्ष प्रिय रंजन कुमार, विडिओ मनोज कुमार मुर्मू, अकबरनगर थानाध्यक्ष प्रिय रंजन सहित तमाम विभाग के अधिकारी मौजूद थे|

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: