भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर प्रखंड ब्लॉक परिसर में बिहार राज्य परिवहन निगम भागलपुर द्वारा कांवडियों के लिए सुलतानगंज से देवघर मार्ग पर सरकारी बस सेवा यात्रा का उदघाटन विधायक डॉ.प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने हरी झंडी दिखाकर बस सेवा यात्रा का शुभारंभ किये।इस दौरान विधायक डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल ने मीडिया को बताया कि कांवडियो एंव स्थानीय लोगों कि असुविधा को देखते हुये परिवहन विभाग के द्वारा तीन सरकारी बस सेवा यात्रा प्रारंभ किये गये।
जिससे कटहरा, मीश्ररपुर,नयागांव होते हुये तारापुर तक एक बस सेवा प्रारंभ हुये।साथ ही कांवडियों के लिए सुलतानगंज से देवघर तक दो सरकारी बस सेवा यात्रा का शुभारंभ किये गये।जिससे कांवडियों एंव स्थानीय लोगों को आनेजाने में परेशानी नहीं हो।साथ ही परिवन विभाग के अधिकारी पवन कुमार सानडील ने बताया कि तीन बस सेवा यात्रा का शुभारंभ विधायक डॉ.ललित नारायण मंडल के द्वारा हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किये गये।
जो कांवडियों एंव स्थानीय लोगों को सुलतानगंज से देवघर एंव कटहरा से तारपुर जाने मे परेशानी नहीं होगी।इस दौरान एनडीए कार्यकर्ता क अरुण चौधरी, विकास कुमार कर्ण,चंदन कुमार, अनिल प्रसाद साह,बबलू मंडल,पवन केसान,सदानंद सिंह,विजय सिंह,नवीन कुमार बन्नी,रमण झा,अमित कुमार रवि, नाहेद अंसारी,छब्बु मंडल,भवेश तांती, शिवनंदन शर्मा, संजय मंडल,गोरेलाल मंडल,विनय सिंह, रानी देवी, प्रेमप्रभा सिन्हा, डॉ.अलका चौधरी,