भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर। सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला मे महज दो दिन शेष होने पर अजगैबीनाथ गंगा घाट,उदघाटन स्थल सहित कच्ची कांवडिया पथ का निरक्षण करने विडिओ मनोज कुमार मुर्मू ,थानाध्यक्ष लाल बहादुर पहुचे।इस दौरान थानाध्यक्ष लाल बहादुर एंव विडिओ मनोज कुमार मुर्मू ने जहाज घाट मे बने श्रावणी मेला उदघाटन स्थल,अजगैबीनाथ गंगा घाट सहित कच्ची कांवडिया पथ का निरक्षण करते हुये पीएचईडी विभाग के द्वारा बनाये गये शौचालय एंव पानी कि व्यवस्था कि जानकारी लिये ।
साथ ही कच्ची पथ मे बने कांवडियों के ठहराव स्थल का भी जायजा लिये ।विडिओ मनोज कुमार मुर्मू ने विभाग के अधिकारियों को जहाज घाट मे बन रहे उदघाटन स्थल कि व्यवस्था दुरुस्त करने एंव कांवडियों के लिये ठहराव स्थल मे बिजली पानी, एंव कांवडिया पथ मे खराब पडे चापाकल कि मरम्मती व जल्द दुरुस्त करने का निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिये।साथ ही बाहर से आनेवाले कांवडियों ने बताया कि गंगा घाट मे प्रयाप्त मात्रा मे शौचालय कि व्यवस्था नही हैं।
गंगा घाट मे महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम भी नहीं बना हैं।साथ ही पेयजल कि व्यवस्था अबतक दुरुस्त नही हुई हैं।और बिजली विभाग के द्वारा बिजली कि व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने भीषण गर्मी मे कांवडिया को हो रही हैं परेशानी।वहीं बिजली विभाग के द्वारा आज कल तक मे बिजली कि व्यवस्था दुरुस्त होने कि बात कही जा रही हैं।इस दौरान विभाग के अधिकारी.व कर्मचारी सहित कांवडिया मौजुद थे।