कांवडियों कि समुचित व्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारी कर रहे मुनेटरिंग
नमामि गंगे घाट मे सालों भर गंगा आरती के लिये पर्यटन विभाग से करेगें बातचीत।जिला पदाधिकारी
भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले मे जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन,उप समाहरता अन्नु कुमारी,एसडीओ धन्नजय कुमार,सहित प्रखंड एंव जिला के कई अधिकारीयों के साथ अजगैबीनाथ गंगा घाट , नमामि गंगे घाट पहुचकर कर गंगा घाट , कच्ची कांवडिया पथ,अस्थायी स्वास्थ्य शिविर, कांवडिया शिविर का निरक्षण कर जायजा लिये।इस दौरान जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अस्थायी स्वास्थ्य शिविर पहुचकर स्वास्थ्य कर्मचारियों से बातचीत करते हुये दवा के बारे में जानकारी लिये।
साथ ही कांवडियों कि सुविधाओं को लेकर पदाधिकारियों से बातचीत करते हुये।गंगा घाट कि साफ सफाई का निर्देश दिये।इस दौरान जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मिडिया को बताया कि कांवडियों की भीड लगातार बढ रही हैं।कांवडियों कि सुविधाओं को लेकर दो पाली मे पदाधिकारियों कि नियुक्ति मेला क्षेत्र मे कि गई हैं।कांवडियों कि सुविधाओं को लेकर वाट्सएप ग्रुप बनाया गया हैं।जो कमी हैं उसे दुर किया जा रहा। नमामि गंगे घाट अच्छा बना हैं।यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम एंव गंगा आरती प्रतिदिन कि जा रही हैं।
नमामि गंगे घाट मे सालों भर गंगा महाअरती हो इसके लिये पर्यटन विभाग से बातचीत कि जाएगी।आईबी एल्ट के सवाल कहा पर कहा कि कांवडियों को लेकर सभी जगहों पर सुरक्षा बलों कि नियुक्ति कि गई।जिस तरह से सुचना आ रही उसके लिये सुरक्षा व्यवस्था के लिए काम कर रहे हैं। इस दौरान सीओ शंभुशरण राय,विडिओ मनोज कुमार मुर्मू, थानाध्यक्ष लाल बहादुर.सहित इत्यादि पदाधिकारी एंव पुलिस कर्मी मौजुद थे।