नवगछिया : नवगछिया के नगरह में शारदीय नवरात्र की पूर्व संध्या पर ग्रामीण युवाओं ने सामूहिक रूप से सार्थक श्रम करते हुए सड़क पर पड़े कचरे के अंबार को लगभग ढाई घंटों में साफ कर दिया। यह कार्य मुख्यतः पंचायत प्रतिनिधियों का दायित्व था, लेकिन उनकी अनदेखी के कारण युवाओं ने खुद ही इसे अपने स्तर पर पूरा किया।
यह सड़क गाँव के बीच का मुख्य आवागमन मार्ग है, जिससे अधिकांश ग्रामीणों का आना-जाना होता है। नवरात्र के शुभारंभ के साथ ही, गंदगी के कारण पूजन करने वाले भक्तजनों को इस मार्ग से आने-जाने में असुविधा हो रही थी, साथ ही संध्या में नगरह वाली दुर्गा मैया दरबार में आने वाली माताओं और बहनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
यह सड़क नगरह पंचायत के वार्ड नंबर 03 के अंतर्गत आती है। सड़क पर पड़े कचरे को हटाने के लिए समाज के लोगों ने वार्ड नंबर तीन के जनप्रतिनिधियों से अपील की थी, लेकिन उनकी ओर से कोई सटीक जवाब नहीं मिला। बताया गया कि पंचायत के स्वच्छाग्राही वर्तमान समय में हड़ताल पर हैं।
ग्रामीण युवाओं के इस सामूहिक प्रयास ने न केवल सड़क को साफ किया, बल्कि यह भी दर्शाया कि स्थानीय समुदाय एकजुट होकर किसी भी समस्या का समाधान कर सकता है।