


नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने शारदीय नवरात्रि के मौके पर गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर दुर्गा मंदिर प्रांगण में रविवार को शारदीय नवरात्रि महोत्सव का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर नवगछिया एसपी के द्वारा पूजा प्रतिमा के महत्व बताने के साथ-साथ व्यक्ति को इससे ज्ञान लेने की भी बात कही। नवगछिया पुलिस अधीक्षक को अंग वस्त्र एवं फूल की बुके देकर पूजा समिति के लोगों के द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मंदिर परिसर में संगीतमय राम कथा मानस कोकिला स्वर अर्चना भारती के द्वारा रामचरित्र मानस कथा का भी शुभारंभ किया गया। जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम राम की जन्म कथा की शुरूआत की गई । कार्यक्रम के पूर्व नवरात्रि के पहली पूजा को लेकर कलश स्थापना के साथ-साथ पूजा अर्चना भी की गई। इस अवसर पर शिव शिष्य चंदन कुमार एवं उनके कार्यकर्ता मंदिर समिति के अध्यक्ष मेहसानानंद कुमार, सुमन कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

