शारदीय नवरात्र का आठवां दिन मां गौरी की पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ हर पूजा पंडाल में उमड़ पड़ी, वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पिछले साल किसी भी पूजा स्थल पर प्रतिमा विराजमान नहीं हो सकी थी, सभी अपने घरों में दुर्गा मां की पूजा किए थे परंतु इस बार कोरोना की स्थिति अभी कम है इस कारण प्रशासन पंडाल बनाने और मेला लगाने का आदेश दिया परंतु कोरोना के गाइडलाइंस को पालन करते हुए हर जगह 40 फीट तक के पंडाल और 8 फीट की मूर्तियां स्थापित हुई है।
अष्टमी को लेकर श्रद्धालु मां दुर्गा की प्रतिमा पर डाला चढ़ाने आते दिखे इसमें मान्यता यह है कि अगर मां को डाला चढ़ाते हैं तो मुराद पूरी होती है शहर के विभिन्न मंदिरों में जैसे तिलकामांझी, बरारी ,मारवाड़ी पाठशाला, कचहरी चौक, आदमपुर चौक, मानिक सरकार चौक, गढ़िया, मनोकामना नाथ आदि में महिलाएं डाला लेकर मां की प्रतिमा पर श्रद्धा पूर्वक पूजन करते दिखे।