गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत सैदपुर गांव स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में सोमवार को दुर्गा पूजा शारदीय नवरात्रि के मौके पर कलश स्थापन के साथ पूजा शुरू हुआ। इस अवसर पर नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने मंदिर परिसर में आयोजित श्री राम कथा महायज्ञ के अवसर पर कथावाचक एवं मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ दीप प्रज्वलित कर कथा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि 10 दिन हमारे लिए काफी पवित्र दिन माना जाता है महालया के दिन से ही माता की आराध्य शुरू हो जाता है।
जिस तरह से सैदपुर में मंदिर की भव्यता है उसी तरह से यहां कथा व अन्य कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर स्थानीय लोगों एवं मंदिर कमेटी के लोगों से शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था को लेकर के आवश्यक निर्देश भी दिए। इस मौके पर मंदिर पूजा एवं कथा की अलग-अलग महत्व को भी बताया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष महेश कुवर मेला कमेटी के अध्यक्ष रजनीश कुमार समिति के सदस्य सुमन कुमार प्रवीण कुमार थानाध्यक्ष नीरज कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।