अपने वेतन विसंगति को लेकर शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक ने काला बिल्ला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन
भागलपुर: बिहार में बच्चों को योग की शिक्षा देने वाले नवनियुक्त शारीरिक शिक्षकों का हाल बेहाल है। उनकी स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। नवनियुक्त शारीरिक शिक्षकों का वेतनमान महज ₹8000 निर्धारित किया गया है, जिससे उनके बीच आर्थिक संकट के साथ-साथ पारिवारिक जीविका भी संकट की स्थिति में पहुंच गई है।
जहां सरकार एक तरफ शिक्षा की स्थिति को मजबूत करने की दिशा में विभिन्न कार्यक्रम और संगठन जिला प्रशासन स्तर पर संचालित कर रही है, वहीं इन शिक्षकों की दशा को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि शारीरिक शिक्षा का स्तर बहुत ही निम्न स्थिति में पहुंच गया है। इन शिक्षकों की स्थिति भगवान भरोसे दिख रही है।
नवनियुक्त शारीरिक शिक्षकों ने कहा कि हमें पहले के शारीरिक शिक्षकों में समायोजित करते हुए वे तमाम सुविधाएं, वेतन, और भत्ता लाभ हमें भी मिलना चाहिए। आज 2 साल से हम लोग इस ₹8000 के वेतन के डंस को झेल रहे हैं। आज हम लोग काला बिल्ला लगाकर योग दिवस के माध्यम से सरकार को एक आगामी सूचना देना चाहते हैं कि हम लोग जल्द ही सड़क पर संघर्ष के लिए उतरेंगे।