समाज में महिलाओं के साथ हो रहे हिंसा पर पुलिसिया कार्रवाई में उदासीनता को लेकर उठाई आवाज
भागलपुर,शरन्य राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन भारत सरकार द्वारा कई मुद्दों पर कार्य किए जाते हैं उसी बाबत कई परेशानियां भी सामने आती हैं उनमें से बहुत ही जटिल मुद्दा पुलिस के द्वारा उदासीनता को लेकर देखी जा रही है, इसी बाबत आज भागलपुर में मानवाधिकार के अध्यक्ष निशांत शर्मा की अध्यक्षता में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं के साथ हिंसा जो बढ़ रही है उस पर रोक लगाने को लेकर हम लोगों ने.
कई कदम उठाए लेकिन वह विफल होते दिख रहे हैं क्योंकि पुलिस प्रशासन के द्वारा हम लोगों को किसी भी तरह का सहयोग नहीं मिल पा रहा है उन्होंने कहा मानवाधिकार में पूरे बिहार से कई तरह की समस्याएं हम लोगों के बीच आती है जिसमें मुख्य मुद्दा है पुलिस प्रशासन का सहयोग ना मिलना जिसके चलते लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही मानवाधिकार के अध्यक्ष निशांत शर्मा ने बताया कि बिहार के डीजीपी और हर जिले के एसएसपी अगर संज्ञान लें.
तभी समाज सुदृढ़ और सुरक्षित बनेगा, उन्होंने कहा डीजीपी और एसएसपी ही मुख्य रूप से लोगों के रक्षक हैं जिसे स्थानीय स्तर पर कई मुद्दों को सुलझाना संभव हो सकता है जिससे कोर्ट में भी जो फाइल धूल फांक रही है उसकी नौबत नहीं आएगी साथ ही उन्होंने बताया कि अगर पुलिस हर मुद्दे पर जल्द से जल्द संज्ञान ले तो शायद हमारा देश सुरक्षित और महिला उत्पीड़न से मुक्त होगा उन्होंने कहा हम लोगों का मुख्य मुद्दा है पुलिस सक्रिय हो और मानवाधिकार के तहत जो भी सूचना दी जाए उस पर त्वरित कार्रवाई करें।