अपराधियों का अपराध भागलपुर में चरम सीमा पर चढ़ता चला जा रहा है, मानो अपराधी बेलगाम हो गया हो, ताजा मामला आदमपुर छोटी खंजरपुर रोड की घटना सामने आ रही है, सूत्रों की माने तो मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है, मीडिया से बात करते हुए शरणय राष्ट्रीय मानवाधिकार के जिला महासचिव हंसल सिंह ने कहा कि यह घटना राष्ट्रीय अध्यक्ष इशांता सिन्हा के साथ जो घटी है काफी निंदनीय है इसका मैं पुरजोर विरोध करता हूं, उन्होंने कहा कि मैं प्रशासन से मांग करता हूं की.
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि यह मानवाधिकार का कार्य करने में उन्हें कोई कठिनाई ना आए ,बताते चलें कि बीते दिन दोपहर में बाइक सवार तीन चार लोग करीब 2:00 बजे सबो की उम्र 17 से 18 साल के बीच थी, उन लोगों ने पिस्टल निकालकर उन्हें जान से मारने की कोशिश की परंतु इशांत सिन्हा के चिल्लाने पर वह लोग भागे ,जाते-जाते बाइक सवार युवक इनको धमकी देते दिखे उनका कहना था कि बूढ़ानाथ वाले मकान से दूर हो जाए नहीं तो गोली मार दूंगा, बताते चलें कि मीडिया से बात करते हुए हंसल सिंह ने कहा इस घटना का आवेदन डीआईजी एसएसपी एवं स्थानीय स्तर पर दे दी गई है।