


भागलपुुर में प्रमंडलीय स्तर पर आयोजित कला उत्सव में गुरूवार को ललित नारायण मिश्र बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय भ्रमरपुर की छात्रा कनक कुमारी दृश्यकला (द्वि -आयामी) में प्रथम व शिवधारी सुखदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय मौजमा-गनौल की छात्रा जूही कुमारी शास्त्रीय गायन में प्रथम स्थान लाकर राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई. बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य डा कुमार चंदन ने कहा कि डीआरडीई कुंदन कुमार ने प्रतिभागी को पुरस्कृत किया.इनके चयन पर बीईओ शमी अहमद, मुखिया बेबी देवी , मुन्नी मिश्रा , मो. शाहनवाज, डा कुमार चंदन , चेतन परदेशी , राजीव रंजन, विनोद प्रसाद यादव, विजय यादव , रंजीत मंडल , अजय रविदास आदि ने शुभकामना दिया.

