भागलपुर/ निभाष मोदी
14 और 15 जनवरी को आयोजित होगी शतरंज प्रतियोगिता, चयनित खिलाड़ियों को स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेने का मिलेगा मौका
भागलपुर में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । यह प्रतियोगिता 14 – 15 जनवरी को एक निजी होटल में आयोजित की जाएगी । कई वर्षों से शतरंज खेल नही हो रहा था लेकिन इस कमिटी का गठन किया गया है । युवाओं को इस खेल में रुचि तो है लेकिन प्लेटफार्म नहीं मिलने कारण शहर के युवा खेल में आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं । युवाओं को एक अच्छा प्लेटफार्म मिले इसके लिए एशोसिएशन प्रयास कर रही है।
13 जनवरी तक ले सकते हैं भाग
शतरंज में भाग लेने वाले खिलाड़ी 13 जनवरी तक ले सकते हैं । प्रतियोगिता में भागलपुर की पांच टीमें भाग लेंगी । टीम भाग लेने के लिए 8210838385 पर सम्पर्क कर सकते हैं । 2002 के बाद से शतरंज के अध्यक्ष नहीं थे जिसके कारण यंहा के खिलाड़ियों को न मौका मिला और न ही खेलने के लिए प्लेटफार्म मिल पाया । एसोशिएशन का गठन किया गया है । उसके बाद जिले में शतरंज के खेल का अयोजन किया जा रहा है ।
चयनित खिलाड़ियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
भागलपुर में जिला स्तर पर खेल में चयनित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा । इसके लिए 16-18 जनवरी तक निशुल्क प्रशिक्षण शिविर भी लगाया जाएगा । खेल का उद्घाटन 14 जनवरी को किया जाएगा ।
चयनित खिलाड़ी स्टेट चेम्पियनशिप में लेंगे भाग
जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर में भाग लेंगे । राज्य स्तर का खेल भी 20 – 22 जनवरी तक भागलपुर में ही आयोजित की जाएगी । इसमें चयनित खिलाड़ी 10 फरवरी को केरल में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।