


नवगछिया अनुमंडल कार्यालय परिसर के पास व्यवहार न्यायालय के सामने बने शौचालय टंकी में भैंस गिरने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है की, रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी विजय कुमार यादव की भैंस जो कचहरी मैदान से घास चरते हुए। व्यवहार न्यायालय गेट के सामने बनी पुरानी शौचालय की टंकी पर चढ़ गई। टंकी पुरानी होने की वजह से भैंस का वजन सह न सका। जिसके वजह से टंकी टूट गई। जिस वजह से भैंस टंकी में जा गिरी। जन इसकी जानकारी लोगो को लगी तो उन्होंने भैंस के मालिक को इसकी जानकारी दी। घंटो बाद जेसीबी की मदद से टंकी तोड़ कर गड्ढा किया गया। जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद भैंस को बाहर निकाला जा सका।
