


शादी की नीयत से महिला का अपहरण करने के आरोपित को परवत्ता थाना की पुलिस ने छोटी अलालपुर से गिरफ्तार किया. आरोपित परवत्ता थाने के छोटी अलालपुर का नीरज कुमार है. आरोपित को परवत्ता थाना के अनि अविनाश राउत ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
