नारायणपुर – प्रखंड के शहजादपुर पंचायत के बड़ी बिशनपुर गंगा नदी में गुरुवार को 9:30 बजे गंगा स्नान के दौरान गहरे खाई में जाने से बिशनपुर निवासी अधेड़ टुघारी मंडल (48) का भैंस नहलाने के दौरान स्नान करने के क्रम में गहरे खाई में जाने पर डुबने से मौत हो गया था। डुबे हुए शव की बरामदगी को लेकर मुखिया कैलाश कुमार भारती,पुर्व मुखिया रूपेश कुमार मंडल,समाजसेवी दिपक कुमार ठाकुर के नेतृत्व में मछुआरे एवं ग्रामीण गोताखोर के साथ एसडीआरएफ की टीम राजस्व.
कर्मचारी रवि कुमार,धीरज कुमार के साथ बिहपुर पुलिस शव बरामदगी का हरसंभव प्रयास किया जो की दुसरे दिन भी असफल रहा। थक हार कर जैसे ही सभी निकलने की सोच रहे थे की देर शाम शुक्रवार को करीब 7:30 बजे गंगा नदी में शव की बरामदगी 32 घंटे बाद हो पाया।घटना को लेकर मृतक के पत्नी फूलन देवी तीन पुत्र एक पुत्री समेत मृतक के साथ स्नान करने गए अनिल मंडल,सुधीर मंडल समेत अन्य परिजनों का.
रो-रो कर बुरा हाल था।मृतक की पत्नी एवं बच्चे बदहवास थे। मामले को लेकर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया की शनिवार को शव का नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वहीं आपदा पदाधिकारी सह नारायणपुर के प्रभारी सीओ नीतेश कुमार सेठ ने बताया की मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम बाद आवेदन करने पर आपदा के तहत मुआवजे के तौर पर सरकारी सहायता राशि दिया जाएगा।