खरीक प्रखंड के कोसी पार सिहकुंड में भीषण कटाव हो रहा है. कटाव की रफ्तार तेज होने से किसानों की उपजाऊ जमीन कटकर कोसी में समा रहा है. दर्जनों ग्रामीणों का घर कटाव के मुहाने पर है. लगातार कटाव जारी रहने से ग्रामीणों में दहशत है.सिहकुंड के समीप भीषण कटाव होने से 11000 वोल्ट का बिजली का खंभा धराशाई होकर गिर जाने से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है. कोसी कटाव के रौद्र रूप को देखते हुए ग्रामीणों को अब लगने लगा है कि सिहकुंड का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा.
ग्रामीण सुबोध यादव मोहम्मद मेराज इब्राहिम नदाफ समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि सिहकुंड में कटाव तेज हो गया है ग्रामीणों की समस्याएं बढ़ गई है हम लोगों का कोई सुध लेने वाला नहीं है पूर्व में इस बात को लेकर विधायक का ध्यान आकृष्ट किया गया था लेकिन सही तरीके से काम नहीं हो सका. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है प्रशासन सिहकुंड में हो रहे कटाव को नियंत्रित करे अन्यथा
हम लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे.