


गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय के बगल में सैदपुर गर्ल्स हाई स्कूल में कई शिकायतें आने के बाद भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं ग्रामीण नितेंद्र सिंह गुलाब गोपालपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिनकर चौधरी राजपा से गोपालपुर विधानसभा के प्रत्याशी रहे संजीव सिंह उर्फ झाबो एवं अन्य गणमान्य ग्रामीण ने संज्ञान लेते हुए शनिवार को मामले की जांच करने पहुंचे जहां बच्चियों को नामांकन के समय 340 की राशि सरकार के तरफ से ली जानी है पर शिक्षकों द्वारा गलत तरीके से 850 की राशि ली जा रही है गर्ल्स हॉस्टल में बच्चियों की सुरक्षा में बड़ी चूक नजर आ रही थी

कई बच्चियों ने शिकायत किया कि हमें साइकिल एवं पोशाक की राशि नहीं दी जा रही है उन्होंने शौचालय एवं पेयजल के पानी एवं कई समस्याओं से गणों को अवगत कराया जिसका संज्ञान लेते हुए भाजपा नेता नितेंद्र सिंह गुलाब ने कहा कि सोमवार तक जिन बच्चियों से अधिक राशि ली गई है

शिक्षकों द्वारा उन्हें वापस किया जाए वही प्रधानाध्यापक से जानकारी पूछने पर उन्होंने बताया कि मुझे जानकारी नहीं है कि बच्चियों से ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं वहीं बीडीओ वीणा देवी से बात किया तो उन्होंने इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

