बिहपुर – कोरोना काल के बाद खुले विद्यालयों में बच्चों के नामांकण के लिए पूरे बिहार में प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है जिसके तहत पूरे बिहपुर के गोरीपुर , विक्रमपुर झंडापुर जमालपुर सोनबरसा चकप्यारे तमाम सरकारी मध्य विद्यालयों के द्वारा प्रभात फैरी का आयोजन किया गया एवं बच्चों के द्वारा शिक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया.
वही गौरीपुर मध्य विद्यालय के छात्राओं द्वारा बेटा बेटी का यही नारा शिक्षा है अधिकार, हमारा बेटा बेटी एक समान सबको शिक्षा सबको मान ,सुनो रे भाई सुनो रे बहना अनपढ़ बनकर कभी न रहना के नारे भी लगाए गए जगह जगह पर कैंप कर बच्चों के द्वारा भाषण भी दिलवाए गए.
शिक्षक रंजय कुमार ने बताया कि कोरना काल के बाद बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं नए बच्चों के नामांकन के लिए इस प्रकार के आयोजन से सहायता मिलेगी.