नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न जगहों पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से लिपिक व अधिकारियों ने जांच की. गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर इंटर स्तरीय प्रोजेेक्ट कन्या उवि व सैदपुर उवि का निरीक्षण लिपिक रंजीत कुमार ने किया. जांच में लिपिक ने छात्रों की उपस्थिति पंजी व शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया.
उन्होंने शिक्षकों के समय पर विद्यालय पहुंचने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपी जायेगी. जांच के बाद विद्यालय के शिक्षकों में हड़कंप मचा है. छात्रों की उपस्थिति के बारे में जांच करने आये लिपिक ने कुछ नहीं बताया, लेकिन छात्रों उपस्थिति काफी कम देखी गयी. गर्मी की छुट्टी के बाद विद्यालय के खुलते ही नवगछिया अनुमंडल के अलग-अलग प्रखंडों में भी जांच की गयी है .