नवगछिया – शिक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को बीएलएस कॉलेज नवगछिया का निरीक्षण किया है. तीन सदस्यीय टीम ने महाविद्यालय के विभिन्न संसाधनों का मुआयना किया और प्राचार्य से भी बात चीत की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने महाविद्यालय के प्रयोगशाला, क्लासरूम लाइब्रेरी, सहित अन्य जगहों को देखा वहीं इस दौरान उन्होंने रसायन प्रयोगशाला, जंतु विज्ञान प्रयोगशाला, भौतिक की प्रयोगशाला का निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने बच्चों को प्रैक्टिकल करवाने को कहा वही कंप्यूटर की पढ़ाई को लेकर भी कॉलेज प्रशासन से जानकारी ली. मौके पर मौजूद प्राचार्य मोहम्मद नईम उद्दीन से बातचीत कर महाविद्यालय के अन्य मामलों में की जानकारी भी ली. बता दे कि 2 दिन पूर्व से ही जांच को लेकर पूरी तैयारियां महाविद्यालय में कर ली गई थी.