नवगछिया – मृतक के पिता प्रदीप पंडित ने कहा कि कैसे मारपीट हुई उन्हें कुछ पता नहीं है. लेकिन लडाई उनके घर के सामने में ही हो रही थी. उनका लड़का आशीष राज छत पर था. लड़ाई की आवाज सुन कर आशीष छत पर गया था और वीडियो बनाने लगा. इसी क्रम में उसे गोली लग गयी. प्रदीप पंडित का कहना है कि एनएच 31 पर उनका स्पेयर पार्टस की दुकान है. उनका बड़ा लड़का इंजिनयरिंग कर रहा है. अब एक लड़की की शादी हो चुकी है. आशीष बरारी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहा थ और वह शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास भी कर गया था. अपनी नौकरी को लेकर वह आश्वस्त भी था. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी गठित
नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर मामले में नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि मामले का वैज्ञानिक अनुसंधान किया जायेगा और दोषी पाये जाने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.